मथुरा के गोवर्धन में 2022 के अंत तक दूर होगी खारे पानी की समस्या: भाजपा प्रत्याशी

मथुरा में भारतीय जनता पार्टी ने गोवर्धन विधानसभा क्षेत्र से ठाकुर मेघ श्याम को चुनावी मैदान में उतारा है इससे पहले बीजेपी के विधायक कारिंदा सिंह ने 2017 में चुनाव लड़ा और जीत हासिल की थी
लेकिन अब भाजपा ने कारिंदा सिंह का टिकट काट दिया है और ठाकुर मेघ श्याम को भाजपा का प्रत्याशी बनाकर उतारा है,
भाजपा प्रत्याशी ठाकुर मेघ श्याम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि उनको जनता का भरपूर सहयोग मिल रहा है। उन्होंने बताया कि उनके क्षेत्र में खारे पानी की समस्या है
जिसके लिए केंद्र सरकार की योजना "हर घर नल और नल में मीठा जल" के तहत कुछ महीनें या 2022 अंत तक ये समस्या दूर हो जाएगी।
साथ ही उन्होंने जानकारी दी कि उनकी विधानसभा क्षेत्र में लोगों को बिजली समय से मिल रही है व धीरे-धीरे सभी जगह विकास हो रहा है और जो कार्य नहीं हुए हैं उनको भी जल्द कराया जाएगा।
साथ ही उनका कहना है कि यहां सबसे बड़ा मुद्दा सड़क का भी है जिसे बनवाया जायेगा क्योंकि देश- विदेश से श्रद्धालु गोवर्धन में मंदिरों के दर्शन करने आते हैं
यहां का प्रमुख मंदिर गिर्राज महाराज जी का दान घाटी मंदिर है और वो गोवर्धन क्षेत्र में अन्य विकास कार्य जैसे मेडिकल कॉलेज व हाईटेक सेक्टर का विकास करना चाहेंगे
जिससे शिक्षा व रोजगार के क्षेत्र में युवाओं को परेशानी न हो। इन मुद्दों को लेकर वो चुनावी मैदान में उतर रहे है।
महिमा शर्मा